
हाथरस 27 जनवरी । हाथरस के मुरसान क्षेत्र के एक गांव में तलाकशुदा बहू के जबरन ससुराल में रहने का मामला सामने आया है। ससुर ने आरोप लगाया है कि बहू उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ससुर ने पुलिस से बहू को घर से बाहर निकालने की गुहार लगाई है। पीड़ित ससुर ने बताया कि उनके दो बेटों की शादी 22 अप्रैल 2019 को सादाबाद क्षेत्र में बिना दहेज के हुई थी। उनकी एक पुत्रवधू आए दिन घर में झगड़ा करती थी और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी। इन झगड़ों के कारण उनके एक बेटे और उसकी पत्नी ने तलाक की कार्रवाई शुरू की थी। न्यायालय के आदेश पर दोनों का तलाक हो गया था। रामवीर सिंह का आरोप है कि 2 जनवरी को उनकी पूर्व पुत्रवधू अपनी बड़ी बहन के साथ गांव आ गई और जबरदस्ती उनके घर में रहने लगी। वह उन्हें फर्जी मुकदमे लगवाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है। इस मामले में पीड़ित ससुर ने मुरसान पुलिस से हस्तक्षेप कर पुत्रवधू को घर से बाहर निकलवाने की अपील की है। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

















