सिकंदराराऊ (हसायन) 27 जनवरी । हसायन कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग स्थित गांव पिछौंती में सड़क किनारे बनी एक दिव्यांग टेलर की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लगभग चार लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह उस समय हुई, जब दुकान मालिक रोज़ की तरह दुकान खोलने पहुंचा। पीड़ित दुकानदार सत्तार पुत्र गफ्फार अली निवासी ग्राम खिटौली, हाल निवासी पिछौंती, शारीरिक रूप से दिव्यांग है और बीते 10–12 वर्षों से गांव के ही एक व्यक्ति के मकान में दुकान किराये पर लेकर कपड़ों की सिलाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। सत्तार खां सोमवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। देर रात किसी समय अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। मंगलवार सुबह जब सत्तार खां दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के अंदर से जलने की गंध आने पर उसने दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देखकर वह दुकान पर ही बैठकर रोने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब दुकान में आग लगने और सामान जलने की जानकारी हुई। आग लगने से दुकान में रखी दो सिलाई मशीनें, एक इंटरलॉक मशीन, रफू मशीन, बुकर्म, पेस्टिंग सामग्री के साथ-साथ सिले और अधसिले कपड़े पूरी तरह जल गए। उल्लेखनीय है कि दुकान में विद्युत संयोजन भी नहीं था, जिससे आग लगने के कारणों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार द्वारा डायल 112 और हसायन कोतवाली पुलिस को मोबाइल फोन के माध्यम से दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित दिव्यांग दुकानदार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपने रोजगार को शुरू कर सके।

















