
हाथरस 27 जनवरी । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित कमल पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से होकर नवग्रह मंदिर, हाथरस तक किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों और संदेशों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड हाथरस के निदेशक पं. अजय रावत उपस्थित रहे। उन्होंने माँ सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर फीता काटते हुए रैली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पं. अजय रावत ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमें देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के लिए सोचना, बोलना और कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के श्री हरि मोहन गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, अखिलेश गुप्ता, घनश्याम सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रैली के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य मेनका गुप्ता के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं शशि प्रभा, प्रीति रावत, फरहीन, प्रीति यादव, कनिष्का पचौरी, हिमांशी, रिंकी वर्मा, साधना सिंह, पिंकी सिंह, दीपिका, कामिनी शर्मा एवं अश्विनी शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक कमल गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

















