
हाथरस 27 जनवरी । मथुरा रोड स्थित सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अस्पताल अधीक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.सी. गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबेदार मेजर रामवीर सिंह, सूबेदार महिपाल सिंह, कमांडर रघुवीर सिंह, कर्नल सुखबीर सिंह, एम.के. शर्मा, आर.पी. सिंह, हवलदार गंभीर सिंह, सिग्नलमैन एम. शर्मा, डॉ. मेजर सौरभ महेश गुप्ता, डॉ. रोहित महेश गुप्ता, डॉ. रजत महेश गुप्ता एवं डॉ. रूपल एस. गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश चंद्रा द्वारा किया गया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहनाकर अस्पताल के डिप्टी मैनेजर कृष्णा, डॉ. हरेंद्र देव एवं अजय राघव द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सौरभ सहाय ने स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। वहीं कुमारी कुष्मांडा गुप्ता ने झांसी की रानी की वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में डॉ. मेजर सौरभ महेश गुप्ता, डॉ. रोहित महेश गुप्ता एवं डॉ. रजत महेश गुप्ता द्वारा लगभग 75 भूतपूर्व सैनिकों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के लगभग आधा दर्जन वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.सी. गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती वीनेश गुप्ता, डॉ. रूपल एस. गुप्ता एवं डॉ. पंकज एस. गुप्ता द्वारा लगभग एक दर्जन वीर महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत राठौर, गौरव गर्ग, रवि कुमार, आरिफ खान, महिमा वार्ष्णेय, नेहा गुलफसा, रानी मानसी, रेणु, राजू शर्मा, सूरजपाल, निखिल, मनी, भाग्यश्री, सुनील पंडित, ऋषि कुमार, ललित आंटी, रेखा एवं कैफ अली सहित अन्य सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा।

















