
हाथरस 27 जनवरी । आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल, मुरसान के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रजत अग्रवाल, डॉ. अशोक चौहान और एन.के. पचौरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देने के बाद पूरा विद्यालय परिसर ‘जन-गण-मन’ के स्वरों से गूंज उठा। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जीवन में अनुशासन अपनाने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के निदेशक रजनेश कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। सोनिया सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश यादव
ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी महत्व देना चाहिए। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शशांक शर्मा, रिकम चौधरी, मनोज सिंह और मोदित सारस्वत आदि ने अपने ओजस्वी भाषणों के माध्यम से छात्रों और उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का जोश भर दिया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।

















