
हाथरस 27 जनवरी । एसआरबी पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हाथरस के जाने-माने उद्योगपति श्री नन्नूमल गुप्ता जी, विद्यालय के चेयरमैन एपी सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप सेंगर जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं प्रेरणादायक भाषण शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एपी सिंह ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए भारतीय संविधान तथा संविधान के प्रति नागरिकों के दायित्वों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र शर्मा जी ने छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रेरणा दी। वहीं विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रदीप सेंगर जी ने विद्यार्थियों को अपने भावी जीवन में राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सचिन अग्रनोत्री, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, डिसिप्लिन इंचार्ज सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री यतीश पचौरी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।