
हाथरस 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जेसीआई हाथरस ग्रेटर द्वारा आगरा रोड पर गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों पर कपल्स द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही सदस्यों के लिए अनेक रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वादिष्ट एवं चटपटे व्यंजनों की व्यवस्था ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। पतंगबाजी और मस्ती भरे माहौल के बीच सभी ने गणतंत्र दिवस का भरपूर आनंद उठाया। इस सफल आयोजन में जेसीआई हाथरस ग्रेटर के अध्यक्ष दिनेश सिंघल, सचिव सौरव सर्राफ, कोषाध्यक्ष अतुल गर्ग सर्राफ सहित समिति के वरिष्ठ सदस्य रुपेश गर्ग, संजय गर्ग, रवि बिंदल एवं श्री सुमित बंसल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में संगठन के पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल मनीष गोयल आदि उपस्थित रहे । सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सफल एवं यादगार आयोजन बताया।

















