
हाथरस 26 जनवरी । हाथरस जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खेल के मैदान में शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाला का नगला के पास स्थित एक मैदान में गिल्ली-डंडा खेल रहे बच्चों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़कर मारपीट और पथराव में तब्दील हो गई। बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। बताया गया है कि विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके। कुछ लोग घरों की छतों पर चढ़कर पथराव करने लगे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम कर दी है तथा मौके पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

















