हाथरस–दिल्ली के बीच जल्द शुरू होंगी तीन नई रोडवेज बस, रेवाड़ी रूट से हटाकर दिल्ली मार्ग पर लगेंगी बस

हाथरस 26 जनवरी । हाथरस से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रोडवेज प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ती मांग और दिल्ली मार्ग पर बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन नई रोडवेज बस सेवाएं जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कुछ दिन पूर्व हाथरस डिपो द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी रूट पर संचालित एक जोड़ी बसों को हटाने का फैसला लिया गया था, जिन्हें अब दिल्ली रूट पर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक अन्य बस को भी इस सेवा में जोड़ा जा रहा है। इस प्रकार कुल तीन नई बसें हाथरस से दिल्ली के लिए संचालित की जाएंगी। बताया गया है कि दिल्ली मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी एवं अन्य यात्री आवागमन करते हैं, लेकिन वर्तमान में सीमित बसों के कारण कई बार यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है। नई बस सेवाएं शुरू होने से यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे और भीड़भाड़ में भी कमी आएगी। हाथरस डिपो के प्रभारी मंगेश कुमार ने बताया कि तीनों नई बसों की समय-सारिणी तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इन्हें नियमित सेवा में शामिल कर लिया जाएगा।

















