सादाबाद 26 जनवरी । 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत तहसील परिसर से हुई, जहां उप जिलाधिकारी मनीष चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसके उपरांत एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को संविधान के प्रति निष्ठा तथा देश की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अगरवालऔर एसडीएम मनीष चौधरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल और एसडीएम मनीष चौधरी ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। पार्क में भी राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। बाद में, एसडीएम, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बीआरसी प्रांगण में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। यहां एसडीएम मनीष चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी किरण चौधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। संविलियन विद्यालय द्वितीय के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीत और नृत्य शामिल थे। विभिन्न समारोहों में वक्ताओं ने संविधान के महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और युवाओं की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और नगरवासी उपस्थित रहे।

















