
हाथरस 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज द्वारा गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके उपरांत बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलकती नजर आई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व, देशभक्ति एवं नागरिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को यह प्रेरक संदेश दिया गया कि “जहां सम्मान, सेवा और संस्कार हों, वही सच्चा गणतंत्र है।” इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज की चार्टर प्रेसिडेंट दीप्ति वार्ष्णेय, आईपीपी माधुरी वार्ष्णेय, अध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव नमिता गोयल, कोषाध्यक्ष कुसुम वार्ष्णेय सहित ईशा वर्मा, पिंकी शर्मा एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

















