
हाथरस 26 जनवरी । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन बीपी सिंह उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के दिनेश सेकसरिया, राकेश सेकसरिया एवं गौरांग सेकसरिया की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ के सदस्यों विशेष उपस्थिति थी। इस अवसर पर कैडेट्स को रैंक और मेडल्स से सम्मानित किया गया तथा बेस्ट की ट्रॉफी ब्लू हाउस को पुरस्कृत किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किया गया मार्च पास्ट सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। उनकी अनुशासित एवं शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रभावित किया।विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक, नृत्य एवं गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया। इन प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों के मन में देश के प्रति गर्व एवं सम्मान की भावना जागृत की। मुख्य अतिथि बीपी सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं, और ऐसे कार्यक्रम उन्हें एक सशक्त नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर बेस्ट हाउस २०२५ -2६, की विजेता उपविजेता हाउस को सम्मानित किया गया। तथा बेस्ट कैडेट एन सी सी, बेस्ट कैडेट ड्रिल, बेस्ट हाउस कमांडर इन ड्रिल, बेस्ट हाउस ड्रिल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में देशप्रेम, अनुशासन एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। प्रधानाचार्य डॉ. जीडी पाटिल ने छात्रों को आवाहन किया कि कुछ ऐसा करो जिससे देश का गौरव बढे। अपने कार्यों में अपने देश और समाज का हित पहले रखो। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। संपूर्ण समारोह अनुशासन, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा।

















