
हाथरस 26 जनवरी । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के शान से ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया को स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए और उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व, देशभक्ति एवं नागरिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था, जो हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान करता है। कार्यक्रम में ग्रुप की अध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, सचिव मिनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष गुंजन गर्ग, आईपीपी शालिनी वार्ष्णेय, मधु शोभा सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

















