
हाथरस 26 जनवरी । आज स्वास्थ्यकर्मियों की क्रिकेट प्रतियोगिता हेल्थ प्रीमियर लीग 2026 (HPL-1) का भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में जिले के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मचारी और अन्य स्टाफ ने मिलकर खेल के माध्यम से एकता, सहयोग और खेल भावना का संदेश दिया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और सीएचसी सादाबाद की टीम ने महो पैंथर्स को 10 रन से हराकर HPL-1 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सीएचसी सादाबाद की टीम ने महो पैंथर्स को 10 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। सीएचसी सादाबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए, जबकि महो पैंथर्स 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। सादाबाद की ओर से प्रिंस ने 22 गेंद में 44 रन बनाकर और 1 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राय और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए, जिसमें बेस्ट बोलर का पुरस्कार महो पैंथर्स के सोनू को, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार विष्णु को और बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आकाश शर्मा को मिला, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 211 रन बनाए। समापन समारोह में प्रमुख रूप से डॉ प्रवीण, डॉ वरुण, डॉ गोपाल, डॉ अवधेश, डॉ विकर्ण ,डॉ कुणाल, गोविंद ,प्रशांत ,विश्वदीप, अनीश ,सचिन उपाध्याय ,विजय चौधरी ,किशन ,मनीष ,रजत ,सुनील और अमर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने डॉ केके शर्मा, आकाश त्यागी एवं मुकेश प्रजापति से भविष्य में भी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इस तरह के और टूर्नामेंट आयोजित करवाते रहने की अपील की। समापन समारोह में कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. प्रवीण, डॉ. वरुण, डॉ. गोपाल, डॉ. अवधेश, डॉ. विकर्ण, डॉ. कुणाल, गोविंद, प्रशांत, विश्वदीप, अनीश, सचिन उपाध्याय, विजय चौधरी, किशन, मनीष, रजत, सुनील और अमर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह में उपस्थित सभी ने डॉ. केके शर्मा, आकाश त्यागी एवं मुकेश प्रजापति से भविष्य में भी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इस तरह के और टूर्नामेंट आयोजित करने की अपील की।


















