
हाथरस 26 जनवरी । आज लालसा विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकियाँ प्रस्तुत कीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। 26 जनवरी भारत में हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन देश को सही तरीके से चलाने के लिए एक संविधान की आवश्यकता थी। डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान का निर्माण किया गया और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम सभी भारतीय हैं और हमें अपने देश के संविधान का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर नंदलाल मिश्रा, लालसा मिश्रा, चीफ गेस्ट पूजा वार्ष्णेय, प्रिंसिपल मीरा यादव के साथ-साथ सुषमा, मोनिका, पूजा, करिश्मा, निशा, मुस्कान, सोफिया, नैंसी आदि सभी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

















