
हाथरस 26 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित स्थित संत फ्राँसिस इण्टर कॉलेज में 77वाँ गणतंत्र दिवस भव्य एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जूनियर विंग और सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण में देशभक्ति की भावना दिखाई दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से फादर शाहजी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश को स्वतंत्र और गणतंत्र बनाने में अनेक स्वतंत्रता सेनानियों का अत्यधिक योगदान है। देश उनके त्याग और समर्पण को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बना। हमारा संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत समूहगान और नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरा विद्यालय प्रांगण देशप्रेम के रंगों से भर गया। छात्र कृष्णा दुबे ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने कर्तव्यों को समझकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। सच्चाई, अनुशासन और मेहनत से हम भारत को विश्व में आगे बढ़ा सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति हमारे हाथ में है। यदि हम अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करें, शिक्षा पर ध्यान दें, तो हमारा देश विश्व में नई ऊँचाइयों पर पहुँच सकता है। विद्यालय के मैनेजर फादर जोर्ज पॉल ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से भरपूर रहा और कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

















