
हाथरस 26 जनवरी । प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के चैयरमैन डा पीपी सिंह, डायरेक्टर डा आरके सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डा भरत शर्मा, फार्मेसी प्राचार्य डा लोकेष भारद्वाज और नर्सिंग प्राचार्य सतेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नर्सिंग एवं बी.ए.एम.एस. के छात्र-छात्राओं कशिश, राधिका, कल्पना गौर, कनिश्का, रश्मि, कामिनी, आरती, नरवते पंचकुले, गरिमा, धर्मेन्द यादव, रोहित रंजन, नीलेष भारती ने गणतंत्र दिवस पर भाषण, देशभक्ति गीत और नाटक प्रस्तुत किए। इसके अलावा आयुर्वेदिक शिक्षिका डा सोनम सेन ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी भावपूर्ण बनाया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को दुपट्टा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी डायरेक्टर डा भरत शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। कार्यक्रम में आयुर्वेद, नर्सिंग एवं फार्मेसी के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में संस्था के चैयरमैन डा पीपी सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी और मेहनत के साथ पालन करना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनाओं के अनुसार देश को स्वच्छ, समर्थ और विश्वगुरु बनाने में सहयोग करना चाहिए। आज के कार्यक्रम का सफल संचालन नर्सिंग प्राचार्य सतेन्द्र सिंह ने किया।

















