
हाथरस 26 जनवरी । दून पब्लिक स्कूल में जेसीआई क्लब के सहयोग से 26 जनवरी 2026 को विद्यालय के प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के निर्देशन में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल एवं अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के मधुर स्वर गूंजे, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य, फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल और जीसीआई क्लब सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का संचालन छात्रा मानवी एवं भूमिका ने सशक्त एवं प्रभावशाली ढंग से किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित एवं ऊर्जावान बनाए रखा।विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने अतिथियों के सम्मान में भव्य परेड प्रस्तुत कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य द्वारा कर्मठ एवं अनुशासित एन.सी.सी. कैडेट्स को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ गया। कार्यक्रम को और अधिक भावनात्मक बनाते हुए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने देशभक्ति गीत “हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के” का सामूहिक गायन किया, जिससे संपूर्ण प्रांगण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रा आस्था पाठक ने हिंदी में तथा आस्था एवं अवनी ने अंग्रेज़ी में स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो “विश्व धर्म सम्मेलन” में दी गई ऐतिहासिक स्पीच का प्रभावशाली पाठ प्रस्तुत किया। इस पाठ के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान एवं संघर्ष को स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जेसीआई क्लब ने समारोह में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को लगभग 100 उपहार/पुरस्कार प्रदान किए।
प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पूर्ण निष्ठा से पालन करना चाहिए। आज के विद्यार्थी ही कल के राष्ट्रनिर्माता हैं, अतः अनुशासन, परिश्रम और देशप्रेम को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाएं।” उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने, राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने तथा देश के उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। समारोह के अंत में सीनियर कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा ने समस्त अतिथियों, शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ।
यह गणतंत्र दिवस समारोह विद्यालय में उपस्थित सभी के लिए गौरव, प्रेरणा एवं राष्ट्रप्रेम से भर देने वाला अविस्मरणीय अवसर रहा।

















