दिल्ली पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया, आदर्श नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान

हाथरस 26 जनवरी । दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रो-वाइस चैयरपर्सन प्रिया जैन और प्रधानाचार्या नीना चक्कु द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं विद्यालय के अन्य सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे परिसर में देशभक्ति की भावना का संचार हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने संविधान का सम्मान करते हुए एक आदर्श नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तभी हम सच्चे भारतीय कहलाएँगे और देश को ऊँचाइयों पर ले जा सकेंगे।

















