सादाबाद 25 जनवरी । आगरा मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में रविवार की सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब मंडी परिसर के शौचालय के पीछे बने एक सेप्टिक टैंक में एक गाय मृत पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिकरवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गौसेवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौसेवकों ने आरोप लगाया कि मंडी समिति परिसर के सभी सेप्टिक टैंक खुले पड़े हैं और उनमें गंदगी भरी हुई है, जबकि उन्हें ढका होना चाहिए था। उनका कहना था कि मंडी में गोवंश का आना-जाना आम है और मंडी प्रशासन की इसी लापरवाही के कारण गाय खुले टैंक में गिर गई। करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिकरवार ने आशंका जताई कि गाय कम से कम चार-पांच दिन पहले टैंक में गिरी होगी, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। गाय के साथ उसी सेप्टिक टैंक में दो कुत्ते भी मृत पाए गए।
करणी सेना के पदाधिकारियों और गौसेवकों ने इस घटना को मंडी प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताया। उन्होंने मांग की कि यदि सेप्टिक टैंकों को समय रहते ढका गया होता तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी सेप्टिक टैंकों को तुरंत ढकवाने तथा नियमित सफाई कराने की अपील की। हंगामे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, गौसेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस पूरे मामले पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव रुद्रांश शर्मा ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। गाय टैंक में कैसे और कब गिरी, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।












