
हाथरस 25 जनवरी । आगरा–अलीगढ़ हाइवे पर आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा करीब 3:16 बजे बालाजी रिसॉर्ट के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, कार संख्या UP81DE8616 बालाजी रिसॉर्ट से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। कार को अलीगढ़ निवासी आलोक कुमार शर्मा चला रहे थे। उनके साथ विजय कुमार (39) और प्रवीण गुप्ता (54) सवार थे। बताया गया कि बस को ओवरटेक करते समय कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई ।

अनियंत्रित कार सामने से आ रही आई 10 कार (UP86N8229) से जा टकराई। यह कार अलीगढ़ की ओर से हाथरस आ रही थी, जिसे हाथरस निवासी वंश शर्मा उर्फ कान्हा (18) चला रहे थे। कार में उनके साथ जतिन सारस्वत (उम्र 17 वर्ष ) पुत्र बंटी शर्मा निवासी दिल्ली वाला चौक हाथरस, प्रिंस (17), प्रिंस (उम्र 17 वर्ष) पुत्र कौशल किशोर वार्ष्णेय निवासी दिल्ली वाला चौक हाथरस, कार्तिक शर्मा (उम्र 19 वर्ष) पुत्र अजीत शर्मा निवासी नयागंज हाथरस और नन्नू पचोरी (उम्र 17 वर्ष) पुत्र बृज बिहारी शर्मा निवासी सीक़ना पान गली हाथरस भी सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को हाईवे एम्बुलेंस की मदद से अलीगढ़ के रूसा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान वंश शर्मा उर्फ कान्हा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।












