
हाथरस 25 जनवरी । हाथरस के सादाबाद में आज दोपहर राया मार्ग स्थित कुंजलपुर-मढ़नई मोड़ पर कुछ युवकों ने एक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट की। इस हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक कान्हा, जो मढ़नई का निवासी है, किसी तरह कोतवाली सादाबाद पहुंचा, जहां पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़ित कान्हा ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव जा रहा था। कुंजलपुर-मढ़नई मोड़ पर कुछ युवक पहले से मौजूद थे। जैसे ही वह वहां पहुंचा, उनमें से एक युवक ने उसे अपने पास बुलाया और बिना किसी उकसावे के मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते अन्य युवक भी इस हाथापाई में शामिल हो गए और उसे लात-घूंसों से पीटने लगे। हमले के दौरान कान्हा सिर के बल गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल युवक कोतवाली पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। फिलहाल, कान्हा की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के संबंध में अभी तक कोतवाली में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। कस्बा इंचार्ज अंकित चौधरी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।













