
हाथरस 25 जनवरी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राय द्वारा जिले में संचालित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, दवा उपलब्धता, साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई काजी के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में दिनेश चंद्र वर्मा (फार्मासिस्ट), रामेश्वर (स्टाफ नर्स) एवं तोताराम (वार्ड बॉय) उपस्थित पाए गए। केंद्र पर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। निरीक्षण के समय तक कुल 6 ओपीडी दर्ज की जा चुकी थीं। उपस्थित स्टाफ ने बताया कि यहां प्रतिदिन औसतन 35 से 40 मरीजों की ओपीडी होती है। दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गईं। इस दौरान फार्मासिस्ट को डेली कंजप्शन रजिस्टर नियमित रूप से मेंटेन करने के निर्देश दिए गए।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोमरी (खिटोली) में डॉ. आनंद कुमार (चिकित्सा अधिकारी), श्री चंद्रशेखर (फार्मासिस्ट), कुमारी अभिलाशा सिंह (स्टाफ नर्स) एवं श्री मुकेश कुमार (वार्ड बॉय) उपस्थित मिले। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के संबंध में जानकारी देने पर बताया गया कि निरीक्षण दिवस पर 8 ओपीडी एवं 1 जांच की जा चुकी थी, जबकि प्रतिदिन औसतन 40 से 50 ओपीडी एवं 5 से 10 जांचें की जाती हैं। उपचार हेतु आए मरीजों से केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया गया, जिस पर मरीजों ने संतोषजनक प्रतिक्रिया दी। निरीक्षण के दौरान औषधि कक्ष का भी अवलोकन किया गया। फार्मासिस्ट चंद्रशेखर ने बताया कि केंद्र पर 128 प्रकार की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि केंद्र पर आने वाली दवाइयों के डब्बों पर चिकित्सा इकाई की मोहर अनिवार्य रूप से लगाई जाए। केंद्र पर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं भी संतोषजनक पाई गईं।













