
हाथरस 25 जनवरी । आगरा-अलीगढ़ रोड पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने, आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे के बाईपास पर कुमरपुर के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाथरस से आगरा जा रही एक अर्टिगा कार की सादाबाद की ओर से आ रही दूसरी कार से सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा कार पलट गई। कार में सवार दिल्ली निवासी 45 वर्षीय मनीराम (पुत्र नाथूराम) की मौके पर ही मौत हो गई। मनीराम के साथ उनके बेटे और रिश्तेदार राहुल सहित कुल चार लोग कार में सवार थे। हादसे में मनीराम के बेटे और राहुल समेत तीन लोग घायल हो गए। इनमें राहुल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार मनीराम दिल्ली के आजाद नगर में ट्रांसपोर्टर थे। वह अपनी बेटी की शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारी में जा रहे थे, जिसकी शादी अगले महीने होने वाली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।












