
हाथरस 25 जनवरी । हाथरस के चन्दपा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली में अज्ञात चोरों ने बीती रात 14 नलकूपों से बिजली के तार काट लिए। इस घटना के कारण गांव के सभी 14 नलकूपों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे फसलों की सिंचाई में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है। आज सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि नलकूपों को जोड़ने वाले तार गायब थे और उनके कटे हुए टुकड़े जमीन पर पड़े थे। इस चोरी से खेती-किसानी पर सीधा असर पड़ा है। घटना के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने चन्दपा कोतवाली में एकत्र होकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चोरी से प्रभावित नलकूपों के उपभोक्ताओं में खेड़ा परसौली निवासी नरोत्तम सिंह पुत्र जवाहर सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह, मीरा देवी पत्नी धर्मवीर सिंह, विजय सिंह पुत्र लाखन सिंह, सुनील पुत्र कालीचरन, गुड्डू सिंह पुत्र राजाराम, प्रेम शंकर पुत्र रामरतन, श्री भगवान पुत्र रामवीर सिंह, सुनील पुत्र फौरन सिंह, प्रेमपाल पुत्र रघुवीर सिंह, उमाशंकर पुत्र रघुराज सिंह, बाबू सिंह पुत्र कुंदन सिंह और राम लाडली पत्नी राजेंद्र सिंह शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।













