
हाथरस 25 जनवरी । न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुरसान गेट हाथरस में नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामेश्वर उपाध्याय (ब्लॉक प्रमुख मुरसान) एवं रितु तोमर (महिला थानाध्यक्ष, हाथरस) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रथम निर्णायक पलक अग्रवाल, द्वितीय निर्णायक कौशल एवं तृतीय निर्णायक कृष्णा गुप्ता उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी निर्णायकों एवं अतिथियों का माल्यार्पण, पटका पहनाकर तथा राधा-कृष्ण की छवि भेंट कर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
सीनियर वर्ग में
- प्रथम स्थान: मोहिनी शर्मा (माया इंस्टीट्यूट कॉलेज)
- द्वितीय स्थान: ज्योति (श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, हाथरस)
- तृतीय स्थान: पायल (श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज)
वहीं जूनियर वर्ग में
- प्रथम स्थान: देव शर्मा (कृष्णा पब्लिक स्कूल)
- द्वितीय स्थान: कीर्ति वर्मा (सरस्वती विद्या मंदिर)
- तृतीय स्थान: काव्य सेठ (हरिचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज)
इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पौरूष, जिलाध्यक्ष रण सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष मनीष उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला सचिव ओमवीर सिंह, जिला सचिव मोहनलाल दुबे सहित राजेश कुमार पौरुष, कपिल ग्रोवर, प्रशांत शर्मा, दर्शन शर्मा, खुशबू पौरुष एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिनेष गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।













