Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 25 जनवरी । सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर को सुचारु रूप से पूर्णतः संचालित कराए जाने की मांग को लेकर चल रहे जनआंदोलन के तहत दिनांक 25 जनवरी 2026 को ग्राम टाटी डांडिया, मुबारकपुर एवं टीकरी कला में व्यापक जनसंपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर कर आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. राकेश सिंह राणा ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। समय पर इलाज न मिलने के कारण गंभीर मरीजों की लगातार जानें जा रही हैं, जो शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। डॉ. राणा ने कहा कि वर्षों पहले ट्रॉमा सेंटर की इमारत बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन आज तक उसे मानकों के अनुरूप पूर्ण रूप से संचालित नहीं किया गया। इसका सीधा खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह संघर्ष किसी राजनीतिक दल या स्वार्थ से प्रेरित नहीं है, बल्कि आम जनता के जीवन और भविष्य की लड़ाई है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह चालू नहीं हो जाता, तब तक यह जनआंदोलन निरंतर और मजबूती के साथ जारी रहेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने भी एक स्वर में ट्रॉमा सेंटर को तत्काल चालू करने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना था कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जनता का अधिकार हैं, न कि सरकार की कृपा। समय पर इलाज मिलने से सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस अभियान में पवन पुंडीर, जोगिंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, शालू, राजभान सिंह, राम बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, अशोक, वीरपाल सिंह, घीमर, वीरेश लोधी, अरुण दीक्षित, राकेश शर्मा, राजपाल बघेल, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिसोदिया, शिवम दीक्षित, रूम सिंह, प्रधान रिंकू शर्मा, मोहन अहेरिया, राजीव शर्मा, शालू शर्मा, धर्मवीर सिंह पुंडीर, शाहिद खान, रमेश चंद दीक्षित, पिंकी सिसोदिया, शीलू सिसोदिया, भूपेंद्र सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page