
हाथरस 25 जनवरी । आज़ प्रांतीय योजना के अंतर्गत शहर के लेबर कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समता प्रतियोगिता का सफल एवं अनुशासित आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिरों की टीमों ने भाग लेकर संगठनात्मक दक्षता, सामूहिकता एवं अनुशासन का प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर मुरसान, सादाबाद, लेबर कॉलोनी, सिकंदराराऊ, जबकि बाल वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर लेबर कॉलोनी एवं सिकंदराराऊ की टीमों ने सहभागिता की। किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर आगरा मार्ग, इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी एवं मुरसान की टीमों ने प्रतिभाग किया। आचार्य वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंन्द्राराव ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी ने द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर लेबर कॉलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला आचार्य वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी हाथरस प्रथम स्थान पर रहा। शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर लेबर कॉलोनी ने प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर सिकंदराराऊ ने द्वितीय एवं सरस्वती शिशु मंदिर सादाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर सिकंदराराऊ प्रथम तथा सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी द्वितीय स्थान पर रहा। किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर आगरा मार्ग ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी ने द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर मुरसान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन उपस्थिति, कृति, सांघिकता, आज्ञाएँ एवं प्रयोग के आधार पर किया गया। निर्णायक मंडल में शरद तिवारी (उपाध्यक्ष, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी) एवं प्रबल प्रताप सिंह (नगर शारीरिक प्रमुख, आरएसएस, हाथरस) उपस्थित रहे। परिणाम लेखन का कार्य आचार्य मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठी, प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, शिवम (नगर प्रचारक, आरएसएस) सहित विभिन्न सरस्वती विद्या मंदिरों से आए प्रधानाचार्यगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया। समापन अवसर पर सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

















