
हाथरस 25 जनवरी । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना मुरसान का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, मिशन शक्ति केन्द्र, थाना परिसर आदि का भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा रजिस्टरों को अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मुरसान व मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सीसीटीएनएस कक्ष निरीक्षण के दौरान उपकरणों की समुचित साफ-सफाई व कक्ष में पर्दा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात थाना परिसर निरीक्षण के दौरान भवनों की स्थिति देखी गई व उचित साफ-सफाई, बिजली के तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति फेज – 5.0 अभियान के तहत थाना मुरसान के मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की शिकायत बड़ी ही शालीनता के साथ सुनकर उनका त्वरित निस्तारण/समाधान करने करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूक करने तथा थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी देकर तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया ।

















