
हाथरस 25 जनवरी । थीम “My India, My Vote” पर आधारित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को कैप, बैज पहनाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। शपथ में लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए धर्म, जाति, वर्ग, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प लिया गया। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही रंगोली, पोस्टर, पेंटिंग, मेंहदी एवं क्विज प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को एपिक कार्ड/मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। मतदान केवल वोट डालने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह तय करने का माध्यम है कि देश और प्रदेश की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास जैसे विषयों पर कैसी नीति बनाए। वोट के माध्यम से जनता सरकार बना भी सकती है और बदल भी सकती है—यही लोकतंत्र की वास्तविक ताकत है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताना है कि मतदाता बनने की उम्र क्या है, मतदान की प्रक्रिया क्या है और मतदान क्यों आवश्यक है। संविधान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार देता है, जो हमें जिम्मेदार नागरिक बनाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि मतदान के दिन अन्य कार्यों को प्राथमिकता न दें, क्योंकि एक दिन का मतदान देश और समाज की दिशा पाँच वर्षों तक तय करता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से मतदान के दिन अनिवार्य रूप से वोट डालने, अपने परिवारजनों एवं आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण नागरिक जिम्मेदारी भी है। अंत में उन्होंने विवेकपूर्ण एवं जिम्मेदारी के साथ मताधिकार के उपयोग का संकल्प लेने का आह्वान किया और सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 25 जनवरी 2025 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया तथा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सुपरवाइजर, बीएलओ की भूमिका के साथ-साथ जनपद में कुल मतदाता, पुरुष-महिला मतदाता, दिव्यांग मतदाता, जेंडर रेशियो एवं ईपी रेशियो की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजित क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिभाओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पर्यटन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, प्रधानाचार्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।













