
हाथरस 24 जनवरी । बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज रामबाग इंटर कॉलेज में विद्यालय का 77वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष कमल प्रकाश वर्मा एवं प्रबंधक नरेश कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती के विधिवत पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक अंजुला माहौर उपस्थित रहीं। इसके अलावा भाजपा जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा का विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रतिभा से प्रभावित होकर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष कमल प्रकाश वर्मा, प्रबंधक नरेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा कलसा वाले, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा मार्केट वाले, उप प्रबंधक रमेश कूलवाल, राजकुमार वर्मा, ओमप्रकाश बागड़ी, मदन भगत, गोपाल वर्मा, रवि वर्मा, महेश वर्मा, मुकेश बागड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश बागड़ी द्वारा किया गया।


















