Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 24 जनवरी । शुक्रवार देर रात अचानक मौसम बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। रात करीब 10 बजे के बाद क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में ओले गिरने लगे और लगभग 15 मिनट तक लगातार ओलावृष्टि हुई। इसके बाद तेज बरसात का दौर चलता रहा। इस दौरान खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, आलू और सब्जियों की फसलें प्रभावित हुईं। कई गांवों में खेत सफेद चादर की तरह ओलों से ढक गए। किसानों का कहना है कि इस समय फसलें पकने की अवस्था में हैं। ऐसे में ओलावृष्टि से दाने झड़ने और पौधों के टूटने का खतरा बढ़ गया है। कुरसंडा, नगला छत्ती, बिसावर और ऊंचागांव सहित आसपास के क्षेत्रों में इसका सबसे अधिक असर देखा गया है। किसानों ने बताया कि यदि मौसम इसी तरह खराब रहा तो उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। खासकर आलू और सरसों की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। शनिवार सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे, तो जगह-जगह फसलें गिरी हुई मिलीं। कई स्थानों पर पानी भर जाने से आलू और सब्जियों की फसल को भी नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मौके पर पहुंचकर सर्वे कराने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में यह अचानक बदलाव आया है। अगले एक-दो दिन तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page