
हाथरस 24 जनवरी । हाथरस के सादाबाद के आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। हिंदुस्तान होटल के सामने अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सरकारी एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले जाया गया। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। मृतक की पहचान ग्राम गुरसौटी निवासी वीरपाल सिंह पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक अशोक कुमार पुत्र रणवीर सिंह भी गुरसौटी का ही निवासी है। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके।
















