
हाथरस 24 जनवरी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती महाविद्यालय के मुख्य मार्ग निर्माण को लेकर नगर पालिका परिषद हाथरस के अधिशासी अभियंता (EO) रोहित सिंह का घेराव किया। कॉलेज के प्राचार्य, छात्र और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार सांसद, विधायक तथा नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों को मार्ग निर्माण की समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। इसी कारण आज अभाविप कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका पर दबाव बनाया और अधिकारियों से जवाब तलब किया। विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में नारेबाजी करते हुए समस्या का स्थायी समाधान मांगा। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मार्ग निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। लेकिन परिषद के कार्यकर्ताओं ने लिखित आश्वासन की मांग की, जिसे मानते हुए EO रोहित सिंह ने आश्वासन पत्र में स्पष्ट लिखा कि 31 मार्च से पहले सरस्वती महाविद्यालय के मुख्य मार्ग का निर्माण पूरा कराया जाएगा। लिखित आश्वासन प्राप्त होने के बाद विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली और कहा कि यदि इस बार भी कार्य में देरी हुई तो नगर पालिका परिषद हाथरस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा, नगर मंत्री राजा ठाकुर, नगर सह मंत्री चंचल कुशवाहा, श्याम गौतम, माधव अग्निहोत्री, दिव्यांशु सहित ABVP सरस्वती महाविद्यालय की अध्यक्ष राशि वार्ष्णेय एवं कई कालेज कार्यकर्ता मौजूद रहे।
















