हाथरस 24 जनवरी । सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में संस्कृति यूनिवर्सिटी की ओर से एक संक्षिप्त एवं प्रभावशाली स्टूडेंट ओरिएंटेशन एवं मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। सेशन का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों के मन से डर और दबाव को दूर कर उन्हें तनावमुक्त होकर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में छात्रों को समझाया गया कि अंकों से अधिक महत्वपूर्ण निरंतर प्रयास, सही रणनीति और आत्मविश्वास है। साथ ही अनुशासन, रेज़िलिएंस और नियमित अध्ययन आदतों के माध्यम से लॉन्ग-टर्म सफलता के मंत्र दिए गए। साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को मेडिकल साइंसेज व इंजीनियरिंग तथा कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को बिज़नेस मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप और प्रोफेशनल कोर्सेज के करियर विकल्पों से अवगत कराया गया। यह सत्र आकाश शर्मा (सीनियर करियर कोच), राजवीर सिंह (अकादमिक कोच) एवं अर्पिता गुप्ता (ह्यूमन वैल्यूज़ कोच) की टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसने छात्रों को स्पष्ट दिशा और नया आत्मविश्वास प्रदान किया।


















