
सादाबाद 24 जनवरी । थाना सादाबाद पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर नौगवां नाले के पास कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 51 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त ज्वाहर सिंह पुत्र रुपराम, निवासी ऊंचागांव थाना सादाबाद, जनपद हाथरस है। उसके कब्जे से बरामद 51 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस संबंध में थाना सादाबाद पर धारा 60(1) EX ACT के तहत मुकदमा संख्या 36/26 दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी श्री योगेश कुमार व उनकी टीम शामिल रही।
















