
हाथरस 24 जनवरी । सविता समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती वाटर वर्क्स स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल अजनबी ने की तथा संचालन विनेश सविता द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में आशीष शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सादगी, ईमानदारी और सेवा भावना के प्रतीक महान नेता थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए भी सरल जीवन जिया और राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर दबे-कुचले एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया, ऐसे नेता युगों में कभी-कभी ही जन्म लेते हैं। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, सुदामा प्रसाद, डॉ. के.के. वर्मा, सूरज पाल सिंह नेताजी, पुष्पेंद्र छतारिवाल, कैलाश सविता, मक्खन लाल सविता, सोनपाल सिंह फौजी, सुरेश चंद्र, बनी प्रकाश, प्रेमदास, विनोद सविता, ओमप्रकाश गुढ़ेनिया, शिव चरण लाल, सुभाष सविता, संतोष वैद्य, राजेश प्रसाद, अजय कुमार, राजकुमार चितौड़िया, विशाल ठाकुर, संजू सिंह गहराना, धर्मवीर सिंह, भानु, अनिल कुमार, नागेंद्र सविता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


















