
हाथरस 24 जनवरी । आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, जब पीले फूलों के साथ वातावरण उल्लास से भर उठा और होली के आगमन का संदेश मिला, उसी भावनात्मक उल्लास के साथ जेसीआई हाथरस स्पार्कल द्वारा एक सेवा भावपूर्ण आयोजन किया गया। यह होली रंगों की नहीं, बल्कि संवेदनाओं की थी। जेसीआई हाथरस स्पार्कल की ओर से भुस का नगला स्थित वृद्ध आश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों के लिए शॉल, कंबल एवं गर्म पजामों का वितरण किया गया। इसके साथ ही खाद्य सामग्री के रूप में चाय, समोसे, बिस्किट, मिठाई आदि वितरित किए गए, जिससे वृद्धजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनकी मुस्कान देखते ही बनती थी। सामग्री प्राप्त कर सभी वृद्धजन अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए, वहीं उनके खिले हुए चेहरे देखकर जेसीआई हाथरस स्पार्कल की सभी सखियों ने भी आत्मिक संतोष और आनंद की अनुभूति की। इस अवसर पर जेसीआई हाथरस स्पार्कल की अध्यक्ष जेसी सुनयना अग्रवाल ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

















