
हाथरस 24 जनवरी । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस–2026 के अंतर्गत 19 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल शुक्रवार को प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा “उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक एवं सामाजिक विरासत” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. शशि कुमारी एवं डॉ. अमृता सिंह द्वारा कु. मीनू (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) को प्रथम, कु. प्रभा (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) को द्वितीय तथा कु. आरती (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) को तृतीय स्थान घोषित किया गया। कार्यक्रमों की अगली कड़ी में दिनांक 24 जनवरी 2026 को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कु. प्रभा, कु. आरती एवं कु. मीनू द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक झलक को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन सभी छात्राओं, स्वयंसेविकाओं एवं शिक्षिकाओं के समक्ष किया गया तथा सभी को सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मधु, डॉ. ललितेश तिवारी सहित महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

















