
हाथरस 24 जनवरी । जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय, हाथरस में माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर जी के सामाजिक न्याय, समानता एवं वंचित वर्गों के उत्थान से जुड़े विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, किसान और श्रमिक वर्ग के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ी है। समाजवादी पार्टी का उद्देश्य एक ऐसे समाज की स्थापना करना है जहाँ हर व्यक्ति को सम्मान, समान अवसर और न्याय मिले। गोष्ठी में यह भी कहा गया कि समाजवादी पार्टी केवल राजनीति नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन है, जो शोषित और वंचित वर्गों की आवाज़ बनकर लगातार कार्य कर रही है। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और समाजवादी विचारधारा को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र कुशवाहा, अजय सिकरवार,बनी सिंह बघेल, धीरज पांडे, मुहर सिंह, चिराग वार्ष्णेय, योगेश शर्मा, अनुज उपाध्याय, अकिल कुरेशी, सहबाज़ कुरेशी, योगेंद्र भारती, कालीचरण एवं संजय दत्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं समाजवादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।
















