
हाथरस 24 जनवरी । आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में सेठ पी.सी. बागला पी.जी. कॉलेज में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार वर्मा एवं सुश्री अंकिता के नेतृत्व में किया गया, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री अंकिता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार (हिंदी विभाग) एवं प्रो. के.एन. त्रिपाठी (मुख्य प्रॉक्टर) ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराते हुए प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत “उत्तर प्रदेश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत” विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु डॉ. निखिल मिश्रा (बी.एड.), डॉ. राहुल खिरवार एवं डॉ. अंजुला (अर्थशास्त्र) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। क्विज प्रतियोगिता में नूपुर मित्तल एवं समर्थ पुरोहित (बी.एड.) ने प्रथम, राहुल पोनिया (बी.एड.) ने द्वितीय तथा साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में पूजा सरस्वत (बी.एड.) प्रथम, रूबी शर्मा (बी.एससी.) द्वितीय एवं साधना (बी.ए.) तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवक बॉबी एवं बंटी का योगदान सराहनीय रहा और अंत में सभी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
















