
हाथरस 23 जनवरी । द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्कूल स्थापना दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर एवं ब्लाक प्रमुख श्री रामेश्वर उपाध्याय जी एवं मैनेजर श्रीमती कल्पना उपाध्याय जी द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर व हवन और पूजा कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024-25 में विभिन्न कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप साइकिलें दी गईं, जो विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा की नई ऊर्जा संचारित कर गईं। साथ ही विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के स्वरों ने कोयल के स्वरों को भी फीका कर दिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा जी ने कहा, ”यह दिन हमारे संस्थान के लिए नयी शुरुआत और विद्यार्थी-विकास की यात्रा का उत्सव है। मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ जागरूकता ही सफलता की कुंजी है।” कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने समूह नृत्य, पारंपरिक गायन, व देशभक्ति पर आधारित कट-थ्रू शो आदि प्रस्तुत किए, जिनमें सरस्वती पूजा के पवित्र रंग और बसंत पंचमी की पंरपरा भी उजागर हुईं।कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की मौजूदगी देखने को मिली। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री रामेश्वर उपाध्याय जी ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन न केवल अकादमिक प्रदर्शन को मान्यता देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व, रचनात्मक सोच और देशभक्ति जैसे गुणों को भी मजबूत करते हैं। आगे भी द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल इसी प्रकार के शिक्षात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देता रहेगा।”कार्यक्रम के समाप्त होने पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों और वहां उपस्थित सभी जनों के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया ।