
हाथरस 23 जनवरी । शहर के मोहल्ला वाला पट्टी में गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला वाला पट्टी निवासी जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र ज्ञानसिंह ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि रात को करीब साढे आठ बजे बेटा गिरधर गोपाल का रिहान पुत्र मुस्ताक, फैजान पुत्र मुस्ताक, निवासी वालापट्टी के साथ वाद विवाद हो गया था। जिसके कुछ देर बाद रिहान, फैजान, मुस्ताक, आमीन, अव्वास और अन्य लोग घर के बाहर आए, आरोपी गाली गलौज करने लगे, गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरु कर दी। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। मौहल्ले वालों को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














