
हाथरस 23 जनवरी । हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित एक विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों ने बसंत पंचमी से जुड़ी अत्यंत प्यारी-प्यारी छवियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जायंट्स ग्रुप डायमंड की सखियों ने बढ़-चढ़कर आनंद लिया और बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में सरल एवं रोचक तरीके से जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है तथा इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप डायमंड की संस्थापिका एवं फेडरेशन यूनिट डायरेक्टर सोनल अग्रवाल जी, चार्टर अध्यक्ष पूजा वार्ष्णेय जी, अध्यक्ष प्रभा वार्णेय जी, सचिव आशु वार्णेय जी, रूबी अग्रवाल जी, ईशा वार्णेय जी, अंजू वार्णेय जी और सीमा अग्रवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।














