
हाथरस 23 जनवरी । नए सत्र की शुरुआत के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस के ‘कोहिनूर’ एवं ‘डायमंड’ सदस्यों ने मिलकर बसंत पंचमी उत्सव को बेहद प्रेमपूर्ण और अनूठे अंदाज में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्थानीय स्कूल के बच्चों के बीच जाकर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम की सबसे खूबसूरत झलक तब देखने को मिली जब नन्हे बच्चों के साथ-साथ जायंट्स कोहिनूर के सभी सदस्य पीले रंग के वस्त्रों में सजे दिखाई दिए। बसंत के प्रतीक पीले रंग में रंगे सभी सदस्य और बच्चे मिलकर एक जीवंत गुलदस्ता की तरह लगे, जिसने स्कूल परिसर को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। संस्था द्वारा बच्चों के लिए विशेष रूप से कॉपी-पेन, लंच बॉक्स, बिस्कुट और पीली मिठाइयाँ वितरित की गईं। बच्चों को नया लंच बॉक्स और उपहार मिलते ही उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। जायंट्स हाथरस ‘कोहिनूर’ के अध्यक्ष ने बच्चों को बसंत उत्सव का महत्व बताते हुए शिक्षा के प्रति उत्साह जगाने और यह संदेश दिया कि समाज उनके साथ है। स्कूल के शिक्षकों ने संस्था के इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में मेलजोल, उत्साह और सकारात्मकता बढ़ती है। इस उत्सव को सफल बनाने में जायंट्स ग्रुप कोहिनूर की संस्थापिका एवं फेडरेशन यूनिट डायरेक्टर सोनल अग्रवाल, अध्यक्षा कीर्ति दुशाद, सचिव रितु कटारा, रीमा सिंह, प्रियांशी चौधरी, प्राची अग्रवाल, रश्मी वर्मा सहित सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।














