
हाथरस 23 जनवरी । देशभक्ति, शौर्य, पराक्रम और बलिदान की भावना से ओतप्रोत बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘बॉर्डर–2’ की रिलीज़ के अवसर पर आज हाथरस में युवाओं के लिए निःशुल्क फ़िल्म प्रदर्शन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश के वीर सैनिकों के संघर्ष, त्याग और सर्वोच्च बलिदान से परिचित कराना तथा उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करना रहा। कार्यक्रम में हाथरस बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह एवं हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बॉर्डर–2’ केवल एक फ़िल्म नहीं, बल्कि देश के उन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जो मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और सैनिकों के सम्मान को केवल शब्दों तक सीमित न रखते हुए अपने आचरण और कार्यों में भी उतारें।
इस सफल आयोजन में दीपक शर्मा का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। उनकी सक्रिय भूमिका, संगठनात्मक क्षमता और युवाओं से जुड़ाव के कारण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सकी। आयोजकों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सुरेश अग्रवाल, अंकित गौड़, शीलेन्द्र गौड़, सोनू पाथरे, ऋतु गौतम, प्रियांशी वार्ष्णेय, काजल माहौर, अंजलि कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियाँ उपस्थित रहे। फ़िल्म के प्रत्येक दृश्य पर युवाओं में उत्साह, गर्व और भावनात्मक जुड़ाव स्पष्ट रूप से देखा गया। फ़िल्म समाप्ति के उपरांत युवाओं ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार की फ़िल्में न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि राष्ट्र के प्रति सोच, दृष्टिकोण और जिम्मेदारी को भी नया आयाम देती हैं। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी युवाओं को सकारात्मक, प्रेरणादायी और राष्ट्रनिर्माण से जुड़े कार्यक्रमों से जोड़ने हेतु ऐसे आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का समापन “जय हिन्द” और “वन्दे मातरम्” के उद्घोष के साथ देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।














