
हाथरस 23 जनवरी । राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के जिलाध्यक्ष आदित्य ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर “नरेंद्र मोदी शर्म करो, नरेंद्र मोदी शर्म करो” के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने सवर्णों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए UGC कानून के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने बताया कि वह हर जनपद में लगातार इस कानून के विरोध में आंदोलन कर रहा है। संगठन का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा सवर्ण बच्चों को बर्बाद करने के लिए SC/ST एक्ट और जातीय आरक्षण लागू करने के बाद भी यह “UGC कानून” लागू किया गया है, जिसे उन्होंने अमानवीय और जातिवाद फैलाने वाला बताया। संगठन का कहना है कि इस कानून के कारण निर्दोष युवा आत्महत्या के लिए मजबूर हो सकते हैं। आदित्य ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार इस मामले में कठोर कदम नहीं उठाती है तो जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की समस्त जिला इकाई, हाथरस के समस्त नगर अध्यक्ष और नगर इकाई की टीम भी मौजूद रही।














