Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 23 जनवरी । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान थाना हाथरस गेट पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गुरूवार रात्रि में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय रूहेरी से लगभग 50 मीटर आगे चेकिंग के दौरान एक कैन्टर व एक पिकअप वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों वाहनों से कुल 60 भैंसों के पड्डे बरामद किए गए। मौके से एक कैन्टर आयशर (लाल रंग) वाहन संख्या UP86 AT 8392 तथा 01 मैक्स पिकअप वाहन संख्या UP80 JT 2851 भी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम नईम पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला व्यापारियन, भूरा तकिया थाना सादाबाद एवं अनवर पुत्र अय्यूब निवासी मोहल्ला मिर्जापाड़ा थाना सादाबाद जनपद हाथरस बताया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि भैंसों के पड्डों के संबंध में उनके पास कोई वैध कागजात नहीं थे तथा वे इन्हें आगरा से अलीगढ़ बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस संबंध में थाना हाथरस गेट पर मु0अ0स0-34/2026 धारा 3/11(1)(D) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी थाना हाथरस गेट मय पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page