
हाथरस 23 जनवरी । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा । रिहर्सल के दौरान आज सर्वप्रथम परेड ग्राउन्ड पर परेड का आगमन हुआ । परेड मेंक्षेत्राधिकारी लाइन (प्रथम कमाण्डर) हिमांशु माथुर, प्रतिसार निरीक्षक (द्वितीय कमाण्डर), उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस सुशील कुमार (तृतीय कमाण्डर) द्वारा किया गया । परेड का नेतृत्व हिमांशु माथुर द्वारा किया गया। परेड में कुल 08 टोलीयां हैं जिसमें सिविल पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, प्रशिक्षु आरक्षी, एनसीसी पुरुष, एनसीसी महिला शामिल रही । इन टोलियों के अतिरिक्त मोटरसाईकिल दस्ता, पीआरवी वाहन, वज्र वाहन, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट, श्वान दल, फायर ब्रिगेड की गाडियो द्वारा भी परेड में भाग लिया गया । समय 09:25 पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा का परेड ग्राउन्ड पर आगमन हुआ, जिन्हे परेड द्वारा सलामी दी गयी । इसके उपरान्त समय 09:30 पर परेड ग्राउन्ड पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा । इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण वाहन से पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया जायेगा । इसके उपरान्त परेड द्वारा हर्ष फायर कर, मार्च पास्ट एवं मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी जाय़ेगी । इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड को शपथ ग्रहण करायी जायेगी । जिसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन और पुरुस्कार वितरण होगा । इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें श्रीमती रामश्रीदेवी कन्या इन्टर कालेज, कूपा गली गौतम नगर सादाबाद, सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कॉलेज, बीएलएस पब्लिक कालेज, दून पब्लिक स्कूल आदि के बच्चे भाग लेंगे । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों से गणतन्त्र दिवस की परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए परेड को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।