सिकंदराराऊ 23 जनवरी । ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में आस्था, देशभक्ति और शिक्षा के अनूठे संगम के रूप में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति भाषण, नाटक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने नेताजी के जीवन, उनके संघर्ष और देशप्रेम पर प्रकाश डालते हुए बसंत पंचमी के महत्व को भी रेखांकित किया।उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी को कला और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका छात्र जीवन में विशेष महत्व है।
विद्यालय की प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संस्कृति का पर्व है, जो विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और सृजनशीलता का विकास करता है। आज का दिन एक अद्भुत संयोग है, जिसमें देशभक्ति और ज्ञान की देवी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, हरपाल सिंह यादव, श्री कृष्ण दीक्षित फौजी, लकी शर्मा, शरद शर्मा, नवीन दीक्षित, विवेक बघेल, मनीष शर्मा, डॉ राकेश सेंगर, केके शर्मा, प्रमोद बघेल, अनिल उपाध्याय, अनुपम तोमर, योगिता सैनी, सोनी यादव, रजनी गोला, पूजा दीक्षित, निशानाज आदि उपस्थित थे।














